उपायुक्त की अध्यक्षता में हजारीबाग रोड (सरिया) केशवारी स्टेशन के बीच L.C. No. 20BT पर ROB पहुँच पथ निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANThursday, September 18, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में हजारीबाग रोड (सरिया) केशवारी स्टेशन के बीच L. C. No. 20BT पर ROB पहुँच पथ परियोजना के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा हजारीबाग रोड (सरिया) ROB पहुंच पथ के समुचित कार्यों की जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। आगे उपायुक्त ने हजारीबाग रोड (सरिया) ROB पहुंच पथ निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दूर करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से संबंधी कार्यों को भी सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने कहा कि पहुंच पथ निर्माण कार्य में विधि व्यवस्था संबंधी आ रही परेप्रशासनिक कुशलता के साथ विधि व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उपायुक्त ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर भूमि अर्जन एवं मुआवजा भुगतान से संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।