प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26 : गिरिडीह में पहले दिन फुटबॉल एवं बैडमिंटन के ट्रायल संपन्न।
SHIKHAR DARPANThursday, September 18, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, राँची द्वारा आयोजित “प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26” के अंतर्गत आज (दिनांक 18 सितम्बर 2025) गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय का खेल मैदान (ब्यूटी फील्ड) में पहले दिन फुटबॉल एवं बैडमिंटन खेलों के ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुए। जिला खेल पदाधिकारी, गिरिडीह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता (दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर 2025, राँची) के लिए किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगे चलकर आवासीय क्रिड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केन्द्र, खेल गांव राँची एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश का अवसर प्राप्त होगा।आज पहले दिन फुटबॉल एवं बैडमिंटन खेलों में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन Battery Test (NSTC Norms) एवं Specific Skill Test के आधार पर किया गया।
*प्रतिभाग हेतु आवश्यक दस्तावेज़ एवं प्रक्रिया:- ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रवेश प्रपत्र, आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।यदि खिलाड़ी राज्य स्तरीय पदकधारी या राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर चुके हैं तो संबंधित प्रमाण पत्र/सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।रिक्त प्रवेश प्रपत्र रजिस्ट्रेशन डेस्क/आयोजन स्थल पर भी उपलब्ध रहेंगे।जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत कल (दिनांक 19 सितम्बर 2025) को एथलेटिक्स, कबड्डी एवं कुश्ती खेलों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।