Type Here to Get Search Results !

मधुबन में 25 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत – मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

मधुबन थाना क्षेत्र के 20 पंथी कोठी में शुक्रवार को हुए हादसे में घायल मजदूर की मौत के बाद शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। जानकारी के अनुसार, मजदूर दिलीप बेसरा कोठी के मुख्य गेट पर झंडा लगा रहा था, तभी वह करीब 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।मृतक का शव जब शनिवार देर शाम को मधुबन लाया गया, तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कोठी मुख्य गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना का नेतृत्व बांध मुखिया कौशल्या टुडू और पूर्व मुखिया हेमलता देवी ने किया।

हेमलता देवी ने आरोप लगाया कि मधुबन जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल में बड़े-बड़े भवन तो बनाए जाते हैं, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। सीओ ऋषिकेश मरांडी, सीआई दसरथ हेंब्रम, समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की।बताया गया कि मृतक दिलीप बेसरा कोठी का अस्थायी मजदूर था और महज एक सप्ताह पहले ही काम पर आया था। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। फिलहाल परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं और संस्थान प्रबंधन व प्रशासन के बीच वार्ता जारी है। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.