गिरिडीह में नवजात की खरीद-फरोख्त का खुलासा, तीन महिलाएं हिरासत में।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 30, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले में बच्चे की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। पचम्बा थाना पुलिस ने चैताडीह स्थित मातृ शिशु सेवा केंद्र से जुड़ी सूचना के आधार पर नगर और पचम्बा थाना क्षेत्र से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।हालांकि, पचम्बा थाना पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से बच रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में ली गई महिलाएं मातृत्व शिशु इकाई केंद्र के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करती थीं।
सूत्रों के मुताबिक, गिरोह ने एक महिला से 90 हजार रुपये में नवजात दिलाने की डील की थी। महिला ने पूरा पैसा भी दे दिया, लेकिन बच्चा उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले चैताडीह से दो महिलाओं को पकड़ा और पूछताछ के बाद नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक और महिला को हिरासत में ले लिया।पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।