Type Here to Get Search Results !

मधुबन में 25 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर, आईसीयू में भर्ती – सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर उठा सवाल।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

मधुबन थाना क्षेत्र के 20 पंथी कोठी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां झंडा लगाने के दौरान लगभग 25 फीट ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार मजदूर 20 पंथी कोठी के मुख्य गेट के ऊपर झंडा लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर गिर पड़ा। हादसे में मजदूर के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में उसे मधुबन स्थित सेवायतन क्लिनिक ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद, उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।

वर्तमान में घायल को धनबाद के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूर की पहचान बांध पंचायत के केंदुआडीह निवासी लेदो मांझी का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप बेशरा के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि मजदूर जिस समय काम कर रहा था, उस दौरान उसके पास कोई सेफ्टी बेल्ट या सुरक्षा उपकरण नहीं था। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता, तो इस तरह का बड़ा हादसा टल सकता था।खबर लिखे जाने तक मजदूर का इलाज किया जा रहा था।

*वही यह पहला मौका नहीं है जब मधुबन क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही सामने आई हो। इससे पहले भी 20 पंथी कोठी समेत कई इमारतों में बिना सेफ्टी बेल्ट के मजदूरों को ऊंचाई पर सेंटरिंग और निर्माण कार्य करते देखा गया है। जबकि कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें मजदूरों की जान तक चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार और बिल्डिंग मालिक मजदूरों की सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से भी इस गंभीर मुद्दे पर कोई सख्त कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक मजदूरों की जिंदगी से इस तरह खिलवाड़ होता रहेगा और प्रशासन कब जागेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.