सीसीएल हॉस्पिटल में विश्वकर्मा पूजा पर रक्तदान शिविर का आयोजन
SHIKHAR DARPANThursday, September 18, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सीसीएल हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल जीएम जीआरडी गिरीश राठौर, पीओ जी.एस. मीणा तथा सीएमओ डॉ. परिमल ने संयुक्त रूप से किया।शिविर में रेडक्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार, सेक्रेटरी विवेश जालान, सदस्य विश्वकर्मा तथा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सोहैल अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान सीसीएल के अधिकारी व कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
वहीं यूनियन प्रतिनिधि राजेश यादव और महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।सीसीएल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें रक्तदान शिविर, ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर, स्कूल स्वास्थ्य शिविर, ब्लड ग्रुपिंग कैम्प और हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम जैसी पहलें शामिल हैं।