Type Here to Get Search Results !

शिखरजी में हादसा : मध्यप्रदेश से आए तीर्थयात्री की बाईक से गिरकर हुई मौत।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता । 

जैन धर्मावलंबियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन (शिखरजी) में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मध्यप्रदेश के सिलवानी निवासी तीर्थयात्री मुन्ना जैन की वंदना के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 4 बजे मुन्ना जैन एक मोटरसाइकिल में सवार होकर शिखरजी की वंदना हेतु निकले थे। लेकिन बताया जाता है कि सीढ़ी के पास अचानक मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे वह गिर पड़े। गिरने के बाद उनकी नाक से खून निकलने लगी। आनन- फानन में उन्हें पीरटांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल चालक उन्हें गंभीर अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। वंदना में गए यात्रियों ने तुरंत सहायता करने की कोशिश की, लेकिन तब तक मुन्ना जैन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मधुबन और आसपास के जैन समाज में शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है। कुछ लोगों ने बताया कि मृतक मुन्ना जैन तेरापंथ कोठी में ठहरे हुए हैं जब इस मामले की जानकारी के लिए तेरापंथ कोठी से सम्पर्क किया गया तो वहां के संजय जैन ने बताया कि वह लोग विमल भवन में रुके हुए हैं।

जब मामले की जानकारी के लिए संस्थान के राहुल जैन को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाकर जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। वही बताया जाता है कि मुन्ना जैन अपने सब परिवार के साथ मधुबन बंदना पर आए हुए थे। उनके साथ उनके परिवार के अलावे कुल 27 लोग जत्थे में शामिल हैं। आगे बताया गया कि हो सकता है कल उनका अंतिम संस्कार मधुबन में ही किया जाएगा। इधर इस मामले को लेकर मधुबन थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है जो रिपोर्ट में सामने आई है। यहां यह बता दे की यह कोई पहला मौका नहीं है जो मोटरसाइकिल से पारसनाथ पर्वत की वंदना करने के दौरान हादसा हुआ हो इससे पहले भी कई बार मोटरसाइकिल से हादसा हुआ है। रघुवर दास सरकार के समय मोटरसाइकिल पर पारसनाथ पर्वत की वंदना पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था इसके बावजूद आज भी सैकड़ों मोटरसाइकिल वाले तीर्थयात्रीओं को पर्वत की वंदना कराते हैं। जो सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा करता है। आखिर कार मोटरसाइकिल किसके आदेश पर यात्रियों को पारसनाथ पर्वत की यात्रा कराते हैं, मधुबन थाना कि पुलिस इस पर क्यों नहीं रोक लगाती है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.