गिरिडीह जूडो संघ के सीनियर उपाध्यक्ष बनी प्रोफेसर विनीता कुमारी ।
SHIKHAR DARPANMonday, September 08, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जूडो संघ के तत्वाधान में नए उपाध्यक्ष के रूप में विनीता कुमारी को मनोनीत किया गया इसकी जानकारी गिरिडीह जिला जूडो संघ के महासचिव उज्जवल सिंह ने दिया। उज्जवल सिंह ने भी बताया कि आने वाले समय में जूडो संघ को और बेहतर करने के लिए प्रोफेसर विनीता कुमारी का अहम योगदान बना रहेगा विनीता कुमारी शिक्षा एवं समाज सेवा के साथ-साथ खेल में भी बहुत ज्यादा रुचि रखती हैं विनीता कुमारी ने बताया कि मैं जूडो को बहुत आगे तक लेकर जाऊंगी इसके लिए जैसा भी हो जो भी हो मेहनत करूंगी। प्रोफेसर विनीता कुमारी ने गिरिडीह जिला जूडो संघ के सभी सदस्य को दिल की गहराई से शुभकामनाएं दी।