गांडेय जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को पीटा, अभिभावकों ने किया हंगामा।
SHIKHAR DARPANSunday, September 07, 2025
0
गांडेय,शिखर दर्पण प्रतिनिधि
गांडेय बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार की रात कक्षा 11 और कक्षा 9 के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इसमें 11वीं के छात्रों ने 9वीं के करीब 20-25 छात्रों के साथ हाथापाई की, जिससे 6 छात्रों को चोटें आईं। घायल छात्रों का इलाज विद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।घटना की जानकारी छात्रों ने अपने अभिभावकों को दी, जिसके बाद बगोदर, देवरी, गांवा, जमुआ सहित कई प्रखंडों से अभिभावक विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। अभिभावकों ने विद्यालय में बार-बार होने वाली मारपीट और रैगिंग जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की मांग की।अभिभावकों के हंगामे के बीच विद्यालय प्रशासन ने दोनों पक्षों के छात्रों की बैठक करवाई। इस दौरान कक्षा 11 के छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार की और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया।
*कैसे हुआ विवाद:- बीते शिक्षक दिवस पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ 9वीं के छात्र मेस में खाना खाने चले गए थे। कैंटीन शिक्षक ने उन्हें कार्यक्रम खत्म होने के बाद भोजन देने की बात कही। इसके बावजूद करीब 20 छात्र कैंटीन पहुंच गए। शनिवार को इसी बात को लेकर 9वीं के छात्रों ने 6-8वीं के बच्चों को मेस जाने से रोका। जब इसकी जानकारी 11वीं के छात्रों को मिली तो उन्होंने 9वीं के छात्रों को बुलाया और दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई। *अभिभावकों की नाराजगी:- अभिभावकों ने कहा कि जिले के इकलौते जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए भेजा गया है, लेकिन लगातार मारपीट और रैगिंग जैसी घटनाओं से चिंता बढ़ गई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन और गिरिडीह उपायुक्त से विद्यालय की स्थिति सुधारने की मांग की। *विद्यालय प्रशासन का पक्ष:- विद्यालय के प्राचार्य अनंत कुमार झा ने कहा कि छात्रों में आपसी भाईचारा की कमी के कारण ऐसी घटनाएं घट रही हैं। बच्चों को समझाया गया है और उन्होंने गलती दोहराने से मना किया है। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों को सही दिशा दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।