खुखरा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।
SHIKHAR DARPANThursday, September 18, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
खुखरा थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई।बैठक की अध्यक्षता खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने की । बैठक में थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक मानने की अपील की साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । थाना प्रभारी ने कहा की प्रशासन आपके साथ दुर्गा पूजा को शांति पुर्व मनाने में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी।सोशल मीडिया पर प्रशासन की खास नजर रहेगी किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक टिप्पणी न करें।
और किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक घटना की सूचना तुंरत पुलिस को दे।शांति स्थापित करने के लिए कमेटियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।पूजा में अश्लील गानों पर पाबंदी रहेगी। बैठक में थाना प्रभारी निरंजन कश्यप के अलावे खुखरा उप मुखिया गोवर्धन रजक,पंसस केशव पाठक, खरपोका पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी, संजय गोस्वामी,धीरज मिश्रा, महेंद्र यादव, संजय कुमार, प्रकाश दास, दिग्विजय यादव, श्रीराम वर्णवाल सहित खुखरा थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।