स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा 2025” के तहत आज बगोदर बस स्टैंड पर चलाया गया स्वच्छता अभियान।
SHIKHAR DARPANFriday, September 19, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव की थीम पर केंद्रित होकर किया जाना है। इस अभियान का उद्देश्य है लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और सामूहिक भागीदारी से गाँव-गाँव को स्वच्छ बनाना है। इसी क्रम में आज बगोदर बस स्टैंड में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अभियान के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख महोदया स्वयं बस स्टैंड पहुंचे और दुकानदारों व आमजन से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी दुकान पर डस्टबिन रखें और बस स्टैंड को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें।
साथ ही, लोगों को थर्माकोल जैसे हानिकारक पदार्थों का उपयोग बंद कर शाल वृक्ष के पत्तों से बने डोने और पर्यावरण हितैषी सामग्रियों का प्रयोग करने की सलाह दी गई।जागरूकता अभियान के दौरान बस स्टैंड परिसर में जमे कचरे की समस्या को भी देखा गया। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, निशा कुमारी ने तुरंत कचरे के उठाव और उचित निपटान के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मकसद सिर्फ सफाई करना ही नहीं, बल्कि लोगों में स्थायी स्वच्छता की आदत विकसित करना है। स्थानीय दुकानदारों ने भी अधिकारियों को सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि वे अपने घर, दुकान और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में योगदान दें, ताकि बगोदर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।