Type Here to Get Search Results !

उपायुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

उपायुक्त रामनवमी यादव की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में संबंधित विभाग द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान से किया जाना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ उत्सव की थीम पर केंद्रित होकर किया जाना है। पूरे अभियान के दौरान ग्रामीण स्तर पर कचरो का ढेर की पहचान कर उनकी साफ़ सफ़ाई की जानी है। उक्त कार्यशाला में सभी अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य एवं लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए "एक कदम स्वच्छता" की ओर के संकल्प को पूरा किया जा सकता है, इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं इससे जुड़े सभी कर्मी अपने दायित्वों को समझें और स्वच्छ भारत के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करें। इसमें हर नागरिक की भागीदारी भी आवश्यक है यह सिर्फ एक जिम्मेदारी ही नहीं हम सबका कर्तव्य है कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखें।

हम तकनीक, जनसहभागिता और नियमित निगरानी के सहारे इस अभियान को और प्रभावी बनाएं। उन्होंने तरल एवं ठोस अवशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ साथ ओडीएफ़, ग्रे वॉटर मैनेजमेंट पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित मानकों के अनुसार लक्ष्य को पूरा करें। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट का चयन करेंगे और समुदाय की सहभागिता से उनकी सफाई सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में बाल संसद का आयोजन किया जाए, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम को रोकने, जीरो कार्बन फुटप्रिंट को बढ़ावा देने जैसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों मे आयोजित किए जाएंगे। आगे उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए लोगों को जागरूक करें।  बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.