रविंद्र राय ने सूर्या हासदा एनकाउंटर को बताया फर्जी, प्रेसवार्ता कर सीबीआई जांच की मांग की।
SHIKHAR DARPANSunday, September 07, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह-कोडरमा के पूर्व सांसद और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने आज रविवार को नया परिषदन भवन में प्रेसवार्ता की। इस दौरान जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पु, सुभास चंद्र सिन्हा और जिला मीडिया प्रभारी कामेश्वर पासवान भी मौजूद रहे।प्रेसवार्ता में रविंद्र राय ने सूर्या हासदा की मौ,त को फर्जी ए,नकाउंटर करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मृ,तक सूर्या पहले से बीमार था और बाद में उसे कुख्यात अपराधी बताकर गो,ली मा,री गई। उन्होंने कहा कि भाजपा की जांच टीम ने इसकी पुष्टि की है। राय ने मांग की कि हेमंत सरकार यदि अपनी लाज बचाना चाहती है तो इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करे।
वहीं, जीएसटी मामलों पर राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि “मोदी जी ने जब से GST स्लैब को कम किया है, तब से विपक्ष बोखला गया है।” उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार द्वारा समय पर लिए गए फैसले देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं।राय ने बताया कि आम जनता को राहत देने के लिए कैंसर समेत 33 दवाओं को जीएसटी से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही बीमा सेवाएं और कई खाद्य पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे से मुक्त किया गया है। उनका कहना था कि इससे हर वर्ग के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।