पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योगपीठ गिरिडीह द्वारा सह_योग शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ सर जेसी बॉस बालिका, उच्च विद्यालय में हो गया है। बता दें कि परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के पहल से भारत स्वाभिमान न्यास (पतंजलि परिवार) गिरिडीह द्वारा आयोजित किया गया है।यह प्रशिक्षण 100 घंटे का होगा जो कि 21 दिन तक चलेगा। जिसमें योग प्राणायाम के साथ-साथ आयुर्वेद, स्वदेशी चिकित्सा पद्धति ,भारतीय धर्म, दर्शन एवं संस्कारों की जानकारियां दी जाएगी। प्रशिक्षण का सत्र पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योग निष्ट आचार्य के साथ-साथ राज्य के कुशल योग प्रशिक्षक के द्वारा भी ऑनलाइन दिया जाएगा।प्रशिक्षण के बाद कुशल प्रतिभागी को सह_योग शिक्षक का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।जिसका उपयोग YCB के लेवल 123 के सर्टिफिकेशन में भी आसानी होगी।
भारत सरकार द्वारा योग को खेल का दर्जा दिया गया है।अब योग में दक्ष कुशल युवक युक्तियां राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय एशियाई ओलंपिक गेम में प्रतिभागी भी कर पाएंगे। जिसकी नींव यहां से तैयार होगी।यह प्रशिक्षण जीवन उपयोगी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।प्रशिक्षण का मुख्य संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहयोग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह उत्कर्ष गुप्ता ,पुष्पा शक्ति, अविनाश प्रसाद,प्रभात खेतान पिंकी खेतन आदि कर रहे हैं। मौके पर शिवानी कुमारी ,अनीता गंगा, सरिता प्रसाद ,प्रेमलता अग्रवाल , पप्रेमा केडिया ,राजेंद्र तर्व ,सुनीता बरनवाल ,ममता कांधेवे ,गीता साहू , गीता बर्नवाल,अनुपमा,सोनी,मुन्नी, मनिता ,पूनम ,सुरेश प्रसाद, सतीश जी आदि काफी सख्यां में पतंजलि परिवार के लोग उपस्थित थे।