मनसा पूजा के दौरान शराब पीकर गाली गलौज कर हुई मारपीट।
SHIKHAR DARPANSunday, September 07, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
मनसा पूजा के दौरान शराब पीकर गाली गलौज कर दौरान हुआ विवाद मारपीट में आ गया।जिसमे दोनो पक्षों के बीच मारपीट में दो लोग घायल हो गए हैं।घायलों में सेवा राम तुरी और शिवनाथ तुरी शामिल है।दोनो का इलाज कराया जा रहा है।
बताया गया कि शनिवार रात हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुड़को में मनसा पूजा आयोजित था।इसी में कुछ लोग शराब के नशे में थे।और अपने से गाली दे इसी में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने गाली देने से मना किया और इसी में विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई।घटना को ले दोनो पक्षों की ओर से हरला डीह ओपी को शिकायत की गई है।