Type Here to Get Search Results !

कुड़मी/कुरमी समाज के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना पर्दर्शन्।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर में समाज के अगुआ शीतल ओहदार के अध्यक्षता में झारखंड,बंगाल और उड़ीसा के कुड़मियों द्वारा 6 सितंबर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई।इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कुड़मी समाज पश्चिम बंगाल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश महतो उड़ीसा आदिवासी कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिव्य सिंह महंता सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री ओहदार ने कहा कि हम कुड़मियों के साथ विगत 75 साल से अन्याय हुआ है।06 सितंबर 1950 को कारपोरेट घरानों के इशारे पर हमें जनजातीय अधिकार से वंचित किया गया और पिछड़ी जाति के श्रेणी में रखा गया।श्री ओहदार ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में झारखंड,बंगाल और उड़ीसा के कुड़मी अति सुदूर क्षेत्र से दिल्ली के जंतर-मंतर में आना पड़ा।

कहा कि प्रथम जनगणना 1901 एवं 1911 में कुड़मियों को एबोरिजिनल ट्राईब 1921 में एनीमिस्ट ट्राईब तथा 1931 में प्रिमिटिव ट्राइब की श्रेणी में रखा गया था किंतु आजादी के बाद अचानक ही हमें ट्राईब की श्रेणी से हटा दिया गया।तत्कालीन केंद्र सरकार के कुछ नेताओं के मिलीभगत से हमें शेड्यूल ट्राइब में न रखकर पिछड़ा वर्ग में रखा गया।इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कुड़मियों को अविलंब अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया नहीं लाया जाता है तो संपूर्ण झारखंड में चक्का जाम करने की घोषणा की जाएगी जिसमें झारखंड से खनिज अयस्क को बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।इस कार्यक्रम में शामिल महिला पुरुष अपने परंपरागत पोशाक और संस्कृति को प्रदर्शित किया।

जिसमें छऊ नृत्य,झुमर नृत्य,पैका नृत्य के साथ लोग शामिल हुए।इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष थानेश्वर महतो,अमित महतो,अशोक महतो, सखीचंद महतो केद्रीय महासचिव रामचन्द्र महतो केद्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो,प्रवीण महतो,सपन महतो,मिथिलेश महतो,संजयलाल महतो राजेंद्र महतो, दानिसिंह महतो,राजू महतो,गौरीशंकर महतो,सुषमा महतो,सोमा महतो,रचिया महतो,अशोक महतो, लालमोहन महतो दुर्गा चरण महतो त्रिभुवन महतो, किशोर महतो डालेश्वर महतो नीलकंठ महतो,प्रेमचन्द महतो,ताराचन्द महतो काशीनाथ महतो,आनंद महतो, राहुल महतो आदि उपस्थित थे।उक्त जानकारी केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह करिहारी डुमरी निवासी थानेश्वर महतो ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.