Type Here to Get Search Results !

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने शिक्षक दिवस पर किया गुरुजनों का सम्मान।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

 इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अशोक मिश्रा, प्राचार्य शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा गिरिडीह, प्रो. डॉ. आरती वर्मा, (सेवानिवृत्त प्राध्यापक महिला महाविद्यालय, गिरिडीह ), गिरिडीह तथा स्वपन बनर्जी, सेवानिवृत्त शिक्षक सीसीएल उपस्थित रहे। क्लब की पीडीसी  पूनम सहाय और अध्यक्ष काविता राजगढ़िया भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र (जिस पर खड़ाऊ के पदचिह्न अंकित थे) और श्रीमद्भगवद गीता भेंट कर किया गया। इसके उपरांत “गुरु और शिष्य का रिश्ता : तब और अब” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर और जूनियर विंग की शिक्षिकाओं ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए| 

परिचर्चा मे सीनियर विंग से— शमा परवीन  (प्राचार्या, गर्ल्स हाई स्कूल पचम्बा),  शबाना रब्बानी  (शिक्षिका, सीसीएल ), राखी झुनझुनवाला (शिक्षिका, कार्मेल स्कूल), सुषमा सिन्हा (सेवानिवृत्त सीसीएल शिक्षक) और जूनियर विंग से—विभूति रंजन (शिक्षिका, बेंगाबाद विद्यालय),  प्रो. संगीता सिंह ( महिला महाविद्यालय गिरिडीह),  नमिता जमुआर( शिक्षिका) ने भाग लिया|  उसके बाद संगीता सिन्हा (शिक्षिका, बाल शिक्षा मंदिर) तथा स्मिता केसरी  (शिक्षिका) साहित सभी शिक्षिकाओ  को  रामचरितमानस भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के प्रयास और समर्पण को नमन किया गया तथा इस बात पर जोर दिया गया कि शिक्षक ही वह दीपक हैं, जो प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन को रोशन करते हैं और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। मुख्य अतिथियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर प्रकाश डाला।यह आयोजन इनरव्हील  क्लब ऑफ गिरिडीह  सनशाइन की पीडीसी  पूनम सहाय और अध्यक्ष काविता राजगढ़िया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर आईपीपी  सोनाली तरवे, सचिव स्मृति आनंद, उपाध्यक्ष राखी झुनझुनवाला, आईएसओ दीप्ति सिन्हा, संपादक संगीता सिन्हा सहित सदस्याएं—  तनुजा सहाय, तनुजा भूषण ,  जुली सहाय स्मिताकेसरी  सुमन गुप्ता, पम्मी सिन्हा एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रही|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.