Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में स्वास्थ्य व्यवस्था खाट पर – गर्भवती महिला को दूसरी बार खाट पर ढोकर अस्पताल पहुंचाया गया।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां सड़क और एम्बुलेंस सुविधा के अभाव में गर्भवती महिला को खाट पर टांगकर अस्पताल ले जाया गया।बताया जाता है कि सप्ताह भर में यह दूसरी घटना है। पहले जहां सलगी सोरेन को ग्रामीणों ने खाट पर डालकर अस्पताल पहुंचाया था, वहीं इस बार तालको मरांडी को इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी लाया गया।

सड़क की दुर्दशा और एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीणों के लिए खाट ही एम्बुलेंस और लोगों का कंधा उसका पहिया बन चुका है।इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एम्बुलेंस का इस्तेमाल रील बनाने के लिए किया जा रहा है। इस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि “मरीजों के लिए एम्बुलेंस नहीं, लेकिन रील्स के लिए उपलब्ध है।विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने वायरल वीडियो को साझा करते हुए झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि “यह सिस्टम पूरी तरह खाट पर नजर आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.