दुलियाकंग गांव में लगेगी हाई मास्ट लाइट, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 02, 2025
0
बरहगोड़ा,शिखर दर्पण संवाददाता।
बरहगोड़ा प्रखंड की पायरी पंचायत अंतर्गत दुलियाकंग गांव के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। गांव के हरि मंडप के पास हाई मास्ट लाइट लगाने का आदेश बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने जारी किया है।विधायक समीर मोहंती ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या उनकी प्राथमिकता है और जल्द ही वहां हाई मास्ट लाइट लगा दी जाएगी।गौरतलब है कि गांव में परंपरा के अनुसार हर महीने बुजुर्ग और समाजजन संकीर्तन का आयोजन करते हैं। लेकिन बार-बार बिजली कटने के कारण अंधेरे में कार्यक्रम करने में दिक्कतें आती थीं।
ग्रामीणों का कहना था कि अगर हरि मंडप के पास हाई मास्ट लाइट लग जाए तो भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन बेहतर ढंग से हो सकेंगे।इससे पहले कांग्रेस नेत्री ब्यूटी मंडल ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने लिखा था कि ग्रामीण चाहते हैं हरि मंडप के पास हाई मास्ट लाइट लगे ताकि संकीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रोशनी की कोई परेशानी न हो।अब विधायक के आदेश के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या से राहत मिलेगी।