पीरटांड़ के कोड़ा डीह गांव में डायरिया का प्रकोप, अब तक नौ लोग बीमार।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 02, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत के कोड़ा डीह गांव में डायरिया फैलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों में कुल नौ लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें से कुछ मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में किया गया, जबकि गंभीर मरीजों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, रविवार से ही गांव में डायरिया का प्रकोप शुरू हुआ। रविवार को पीरटांड़ स्वास्थ्य केंद्र में तीन लोगों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो को सदर अस्पताल भेजा गया।
वहीं मंगलवार को चार और लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए, जिनमें से दो को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत प्रसाद ने बताया कि गांव में दवा वितरण और जागरूकता अभियान चलाया गया है। मेडिकल कर्मियों को लगातार निगरानी में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।गौरतलब है कि पीरटांड़ क्षेत्र में हर साल डायरिया फैलने से कई लोग प्रभावित होते हैं। पिछले तीन वर्षों से इसकी स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।