Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में मामूली 50 रुपए को लेकर चाचा ने भतीजे की हत्या।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में रविवार (31 अगस्त 2025) की देर रात महज 50 रुपए बकाया को लेकर चाचा ने अपने ही भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार, बेंगाबाद थाना इलाके के मुंदरोंडीह गांव में रहने वाले मकसूद अंसारी ने अपने भतीजे अनाउल अंसारी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चाचा ने मृतक से 200 रुपए उधार लिए थे, जिसमें से 150 रुपए चुका दिए गए थे, लेकिन 50 रुपए बकाया रह गए थे। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

रविवार की देर रात जब अनाउल अंसारी अपनी पत्नी के साथ पुराने घर से नए घर की ओर जा रहा था, तभी उसके चाचा मकसूद अंसारी ने रास्ते में घात लगाकर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनाउल की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जितवाहन और बेंगाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामले का बड़ा खुलासा किया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.