Type Here to Get Search Results !

किडनी संक्रमण से जूझ रहे मासूम नीर को मिलेगी सरकारी मदद।

जमशेदपुर,शिखर दर्पण संवाददाता।

जवाहरनगर मानगो का नौ वर्षीय दिव्यांग नीर कुमार गंभीर किडनी संक्रमण से पीड़ित है। सीएमसी वेल्लोर में पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा है। अब तक करीब ढाई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और आगे छह लाख रुपये की अतिरिक्त लागत आने की संभावना है।आर्थिक तंगी से जूझ रहे नीर के परिवार के सामने इलाज का संकट खड़ा हो गया था। पिता आलोक कुमार मजदूरी करते हैं, जबकि दादा अखबार बेचकर गुजारा करते हैं।

परिवार की परेशानी जानकर कांग्रेस नेत्री एवं सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल ने पहल की और राज्य सरकार व प्रशासन से मदद की अपील की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि नीर को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना में शामिल कर तत्काल सहायता दी जाए।सरकारी मदद सुनिश्चित होने के बाद अब नीर का इलाज योजना के तहत जारी रहेगा। परिवार को उम्मीद है कि सहयोग मिलने से बच्चा जल्द स्वस्थ हो सकेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.