Type Here to Get Search Results !

नवरात्रि महामहोत्सव मधुबन में प्रारंभ ।

पीरटांड़,शिखर दर्पन संवाददाता ।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के सभी जैन संस्थाओं में नवरात्रि महामहोत्सव सोमवार से प्रारंभ हो गया । 20 पंथी कोठी के प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने बताया कि श्री सम्मेद शिखर दिगंबर जैन बीसपंथी कोठी में सोमवार से नवरात्रि महामहोत्सव प्रारंभ हो गया है । इस अवसर पर कोठी के तमाम मंदिरों जहां मां पद्मावती विराजमान हैं वहां नवरात्रि के शुभ अवसर पर नौ दिनों तक विषेश पूजन अर्चन का आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर माता का गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । मधुबन के दोनों सम्प्रदाय दिगंबर एवं श्वेताम्बर संस्थाओं के पद्मावती मंदिरों में जैन श्रद्धालुओं द्वारा विषेश पूजन अर्चन किया जा रहा है । नौ दिनों तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा । मधुबन के समवशरण मंदिर, आदि मंदिर,तीस चौबीसी मंदिर, विद्यापीठ मंदिर आदि जगहों पर नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.