Type Here to Get Search Results !

रायशुमारी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में हंगामा, महिलाओं ने लगाया नेताओं पर गंभीर आरोप।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर चल रही रायशुमारी के दौरान रविवार को गिरिडीह नगर परिषदन भवन में जमकर हंगामा हो गया। बताया गया कि बेंगाबाद प्रखंड से आई महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें लालच देकर गिरिडीह लाया गया था। महिलाओं का कहना था कि उन्हें आवास, पेंशन, चापाकल और गिफ्ट देने का झांसा देकर बुलाया गया, लेकिन यहां उनसे जबरन एक उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाला गया। विरोध करने पर कहा गया कि गाड़ी का किराया तक वापस नहीं दिया गया। इससे नाराज महिलाओं ने परिषदन भवन परिसर में जमकर बवाल काटा।

हंगामे के बीच कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया पर भी आरोप लगा कि उन्होंने कथित रूप से बिचौलियों के माध्यम से गैर-कांग्रेसी लोगों को बुलाकर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास किया। इसे लेकर कार्यकर्ताओं के बीच भी तीखी नाराजगी देखी गई। गौरतलब है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर पिछले दो दिनों से जिले के विभिन्न प्रखंडों में रायशुमारी का दौर चल रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं गुजरात के जमालपुर से विधायक इमरान खेड़ावाला के नेतृत्व में यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.