गिरिडीह में कोयला चोरी पर बड़ा हमला, सीसीएल सुरक्षा कर्मियों पर चोरों ने बोला धावा, कई जवान घायल।
SHIKHAR DARPANMonday, September 08, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले में कोयला चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात सीसीएल (केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड) के सीपी साइडिंग क्षेत्र में कोयला चोरों ने सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया। इस घटना में तीन सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, सीसीएल की रात्रि गश्ती टीम को सूचना मिली थी कि सीपी साइडिंग में बड़ी संख्या में कोयला चोर सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुंचा और चोरों को खदेड़ने लगा। इसी दौरान चोरों ने सुरक्षा कर्मियों पर अचानक हमला कर दिया।घायल सुरक्षा गार्ड रिंकू और अन्य जवानों ने बताया कि हमलावरों की संख्या 100 से अधिक थी।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि चोरों ने एक सुरक्षा कर्मी श्याम सुंदर को झाड़ियों में घेर लिया और बुरी तरह पीट डाला। किसी तरह सुरक्षा बलों ने अपनी जान बचाई और घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाया।स्थानीय सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि सीसीएल माइंस और रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर आए दिन कोयला चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं और उन पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा।इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कोयला चोरी पर सख्त कदम उठाए जाएं और सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सहयोग उपलब्ध कराया जाए।