Type Here to Get Search Results !

खंडोली डेम बचाने को लेकर हंगामा, पुलिस और आंदोलनकारियों में नोकझोंक।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह की प्यास बुझाने वाले खंडोली डेम और उसकी जमीन को भूमाफिया व सुभाष पब्लिक स्कूल के निदेशक से बचाने के लिए सोमवार को जे एल के एम नेताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। नेताओं ने जलाशय में कूदकर जलसमाधि लेने का प्रयास किया।जैसे ही जे एल के एम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी, सूरज पंडित और अजय समेत कई कार्यकर्ता पानी में उतरे और डूबने लगे, मौके पर मौजूद बेंगाबाद थाना पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए। लगभग 20 मिनट तक पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच “चोर-सिपाही” का खेल चलता रहा। कोई कार्यकर्ता खुद को छुड़ाकर फिर से पानी में घुस जाता, तो पुलिस जवान उन्हें खींचकर बाहर निकालने की कोशिश करते।

अंततः सख्ती के बाद पुलिस ने नेताओं को बाहर निकाला। महिलाओं को डेम से बाहर निकालना पुलिस के लिए और भी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।इस दौरान नागेंद्र चंद्रवंशी और अजय ने आरोप लगाया कि शहर का एक बड़ा भूमाफिया खंडोली की जमीन पर कब्जा कर चुका है। अब वहां अंडा और मशरूम प्लांट खोलकर पानी को दूषित किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि बेंगाबाद अंचल पदाधिकारी और पुलिस की सीधी मिलीभगत से भूमाफिया को संरक्षण मिल रहा है।नेताओं का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन को जमीन संबंधी दस्तावेज सौंपे हैं और मांग की है कि सरकारी जमीन की नापी की जाए।विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में JKLM कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.