Type Here to Get Search Results !

राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे मुख्य अतिथि ऐतिहासिक होगा बापू आगमन शताब्दी समारोह।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

ऐतिहासिक होने जा रहा है बापू आगमन शताब्दी समारोह। क्षेत्र में उत्साह और उमंग का वातावरण। संयोजक मंडली के निमंत्रण को राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वीकार किया। बापू आगमन शताब्दी समारोह के संयोजक बिजय चौरसिया के नेतृत्व में एक संयोजक मंडली ने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से भेंट कर उन्हें बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया। संयोजक मंडली में संयोजक बिजय चौरसिया के अलावा जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र गुप्ता और कांग्रेस के युवा नेता सुभाष यादव शामिल थे। इस क्रम में संयोजक मंडली ने माननीय राज्यपाल से स्वाधीनता आंदोलन के काल में आज से 100 वर्ष पूर्व 06अक्टूबर1925 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खरगडीहा, परगोडीह और पचंबा में उनके द्वारा की गई संगोष्ठी, सभा इत्यादि की चर्चा की। बापू की सभा में स्थानीय महिलाओं द्वारा अपने तन में पहने गहनों को बापू के चरणों में समर्पित कर दिया था।

संयोजक मंडली ने माननीय राज्यपाल महोदय को खरगडीहा के इतिहास, वहां स्थित महान संत वामदेव लंगटा बाबा की समाधि, उनका महत्व, बाबा का इतिहास और उनकी समाधि पर पौष पूर्णिमा में लगने वाले विशाल मेले की भी जानकारी दी। संयोजक मंडली द्वारा माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार को लंगटा बाबा का प्रसाद, उनका भभूत, उनके समाधि पर चढ़े पवित्र चादर के अलावा बाबा की आदमकद तस्वीर भी भेंट की गई। जिसे पाकर राज्यपाल बहुत अभिभूत हुए और उन्होंने विस्तार से सबकुछ जानना चाहा। कार्यक्रम संयोजक बिजय चौरसिया के द्वारा राज्यपाल को एक अनुरोध पत्र के साथ राष्ट्रपिता गांधी की उनके यात्रा क्रम की प्यारी सी तस्वीर भेंट की गई। श्री चौरसिया ने बताया कि राज्यपाल संतोष गंगवार ने पूरी आत्मीयता पूर्वक कार्यक्रम के बारे में, संत लंगटा बाबा के बारे में सारी बातें सुनी, कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए और कार्यक्रम में शामिल होने का भरोसा जताए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.