Type Here to Get Search Results !

उत्क्रमित उच्च विद्यालय गादी श्रीरामपुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गादी श्रीरामपुर में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सदर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी शामिल हुईं। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद किया।इस अवसर पर शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों से विद्यालय का बाउंड्रीवाल एवं शौचालय निर्माण की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही विद्यालय के समग्र विकास और छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई, ताकि छात्र-छात्राओं को अधिक लाभ मिल सके।समारोह की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं और 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा विद्यालय में उत्तम उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए।

*गणमान्य लोगों की उपस्थिति:-
कार्यक्रम में उप प्रमुख कुमार सौरव, भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार राय, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एलिजाबेथ मुर्मू, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमन राय, मुखिया कंचन देवी, पंचायत समिति सदस्य सुभांकर गुप्ता, उप मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल राय, 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष प्रधान मुर्मू, राजेश गुप्ता, शिक्षक सुधांशु शरण, दीपक देव, संजय कुमार, गोपाल रजक, बबलू यादव, अनु आर्या समेत बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएँ और पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।इस कार्यक्रम ने विद्यालय, अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद की नई पहल को मजबूत किया और छात्रों में उत्साह का संचार किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.