एबीवीपी ने गिरिडीह कॉलेज में किया ताला बंदी, परीक्षा परिणाम सुधार व रिजल्ट जारी करने की मांग।
SHIKHAR DARPANMonday, September 01, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गिरिडीह इकाई ने सोमवार को गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य कार्यालय गेट पर ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। परिषद ने स्नातक सेमेस्टर-1 (2024-28) के घोषित परीक्षा परिणाम में सुधार करने और स्नातक सेमेस्टर-5 का परिणाम अविलंब जारी करने की मांग की।अभाविप नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि दो दिन पूर्व घोषित स्नातक सेमेस्टर-1 के परीक्षा परिणाम में गिरिडीह महाविद्यालय के लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया। यही स्थिति श्री आर.के. महिला महाविद्यालय की छात्राओं के साथ भी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि न तो कक्षाएं नियमित रूप से चलती हैं और न ही विद्यार्थियों को सही तरीके से सिलेबस की जानकारी दी जाती है, ऐसे में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्रमोट करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।अभाविप नगर सह मंत्री अनीश रॉय ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर-5 का परीक्षा परिणाम जल्द प्रकाशित किया जाए, अन्यथा परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।इस मौके पर नगर सह मंत्री शुभम ताती, सदानंद राय, देवदत्त श्रीवास्तव, करण यादव, सचिन, सेजल कुमारी, रूपाली कुमारी, सावित्री कुमारी, खुशबू, काजल, रानी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।