वाहन चेकिंग अभियान में पचंबा थाना पुलिस की बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANMonday, September 15, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पचंबा थाना पुलिस को सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने बक्सीडीह–माथाडीह रोड पर चेकिंग के क्रम में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान कहरबारी निवासी विक्की कुमार और अख्तर अंसारी के रूप में हुई है।थाना प्रभारी ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान दोनों युवक एक ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार थे। जब उनसे बाइक के कागजात की मांग की गई तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लेकर पचंबा थाना लाया गया।
थाना में कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल उन्होंने मई महीने में गिरिडीह शहर के रजिस्ट्री ऑफिस के पास से चोरी की थी।जांच में यह भी पुष्टि हुई कि बरामद मोटरसाइकिल से संबंधित एक मामला पहले से ही टाउन थाना में दर्ज है। इस आधार पर पचंबा थाना पुलिस ने कांड संख्या 105/2025 के अंतर्गत दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन चेकिंग अभियान अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभा रहा है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।