गिरिडीह में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी पवन रवानी जेल भेजा गया।
SHIKHAR DARPANMonday, September 15, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पचम्बा थाना पुलिस ने करहरबारी निवासी पवन रवानी को दुष्कर्म (धारा 376) के मामले में गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक, आरोपी पवन रवानी वर्ष 2021 से करहरबारी निवासी एक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। पीड़िता ने 14 सितंबर 2025 को पचम्बा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस नंबर 103/25 दर्ज किया और आरोपी को उसके करहरबारी स्थित घर से गिरफ्तार कर थाना लाया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। वहीं, इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में यह संदेश गया है कि ऐसे गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।