Type Here to Get Search Results !

लोहरदगा की सत्यम देवी को मिलेगा सरकारी आवास, कांग्रेस नेत्री की पहल पर डीसी का आदेश।

लोहरदगा,शिखर दर्पण संवाददाता।

ज़िले के कुड़ू प्रखंड अंतर्गत ग्राम सलगी की रहने वाली सत्यम देवी को अब अंबेडकर आवास योजना का लाभ मिलेगा। टूटी-फूटी स्कूल की जर्जर दीवारों में रहने को मजबूर सत्यम देवी की स्थिति पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उन्हें आवास देने का आदेश जारी किया है।दरअसल, कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सत्यम देवी की बदहाली उजागर की थी। पोस्ट में बताया गया था कि गरीबी से जूझ रही सत्यम देवी के पास न कोई सहारा है, न सुनवाई। मुखिया और बीडीओ की बेरुखी के कारण वह टूटी दीवारों के बीच रहने को मजबूर हैं।

उन्होंने सवाल उठाया था कि क्या किसी गरीब की इतनी भी औकात नहीं कि उसे एक छत नसीब हो सके।ब्यूटी मंडल की इस अपील के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। लोहरदगा उपायुक्त ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।अब उम्मीद जगी है कि सत्यम देवी को आवास योजना का लाभ जल्द मिलेगा। यह पहल न केवल सत्यम देवी जैसी गरीब महिला को राहत देगी, बल्कि उन तमाम जरूरतमंदों के लिए भी उम्मीद की किरण बनेगी, जिनकी आवाज़ अक्सर दब जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.