मंगलवार को जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 49/25 दिनांक 8 मार्च 2025 में दर्ज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटू पासवान, पिता दोना पासवान, ग्राम चंद्रमंडी, थाना चंद्रमंडी, जिला जमुई (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के खिलाफ धारा 310(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को कायम रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार की जाएगी।