Type Here to Get Search Results !

मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी तेज, राजनीतिक दलों के साथ हुई अहम बैठक।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी ने की। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा Pre-revision activities रहा, जिसके तहत मतदान केंद्रों के Rationalization (पुनर्गठन व समायोजन) से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष सभी प्रस्तावित बदलावों की जानकारी दी और विभिन्न सुझावों को सुना। चर्चा के उपरांत प्रस्तावित मतदान केंद्रों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्राप्त हो गया।बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों ने आश्वासन दिया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण और केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में वे प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।इस दौरान अजय सिंह,अरविंद बर्णवाल, मिराज आलम,कर्मवीर पंडा,जागो महतो,नरेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.