जमुआ विधायक ने किया जेएसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 16, 2025
0
*गंदगी और अव्यवस्था देख भड़कीं मंजू कुमारी, एजीएम की लगाई क्लास।
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने को प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड स्टेट फूड कॉर्पोरेशन (जेएसएफसी) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गोदाम परिसर में फैली गंदगी और अव्यवस्था देखकर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद एजीएम (सहायक महाप्रबंधक) को जमकर फटकार लगाई अनाज की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता विधायक। विधायक ने कहा कि केन्द्र सरकार अनाज के सुरक्षित भंडारण को लेकर लगातार प्रयासरत है। ऐसे में गोदामों में गंदगी और लापरवाही से न केवल सरकारी अनाज की बर्बादी होती है बल्कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था पर भी सीधा असर पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बोरे की स्थिति देख जताई नाराजगी।निरीक्षण के दौरान विधायक ने गोदाम में रखे गेहूं और चावल , नमक ,चीनी के बोरों की स्थिति देखी।
कई जगहों पर नमी और ढकाव की उचित व्यवस्था नहीं मिलने पर उन्होंने असंतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि 7 दिनों के भीतर स्थिति में सुधार लाएं, अन्यथा उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। *जनता के अधिकार से समझौता नहीं मंजू कुमारी :- विधायक ने कहा कि जनता के हक से जुड़ा मुद्दा है और इसमें किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि यदि लापरवाही जारी रही तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। *ग्रामीणों ने विधायक की पहल का किया स्वागत:- निरीक्षण के समय स्थानीय प्रतिनिधि, मीडियाकर्मी और ग्रामीण मौजूद थे उन्होंने विधायक की सक्रियता का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी और खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार आएगा।