डबल मर्डर के आरोपी की मौत की जांच करने गावां थाना पहुँचे जिला न्यायाधीश।
SHIKHAR DARPANFriday, September 12, 2025
0
गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।
गावां थाना में डबल मर्डर के आरोपी श्रीकांत चौधरी की गला रेत कर हुई मौत मामले की जांच करने शुक्रवार की दोपहर एक बजे जिला न्यायधीश अक्षय शर्मा गावां थाना पहुंचें। डबल मर्डर के आरोपी श्रीकांत चौधरी को रखे कमरे को वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच गहनता से न्यायाधीश ने जांच किया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात चौकीदारों से भी बारी बारी से गहनता से पूछ ताछ की। इसके बाद कुछ जनप्रतिनिधियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने दो महिला के हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी के पिता दशरथ चौधरी को बुला कर बात चित की।
इस दौरान एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और इंस्पेक्टर रोहित कुमार मौजूद थे।बता दें कि प्रेम प्रसंग मामले को ले थाना क्षेत्र के नीमाडीह निवासी सोनी देवी और रिंकू देवी की हत्या आरोपी मृतक युवक श्रीकांत चौधरी गोलगो जंगल में फेंक दिया था। पांच दिन बाद आरोपी के निशानदेही पर दोनों का शव पुलिस ने बरामद किया था। मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे पुलिस कस्टडी में ही थाने के एक कमरा में धारदार हथियार से उसने अपना गला रेत कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद पूरे थाना में हड़कम मच गया और आनन फानन में गंभीर रूप से घायल आरोपी को ले गावां अस्पताल पुलिस पहुंची। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में आरोपी की इलाज दौरान मौत हो गई।