Type Here to Get Search Results !

झोला छाप डॉक्टर के लापरवाही से 32 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने किया सड़क जाम।

गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।

गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित पांडेडीह मोड़ के समीप एक अवैध क्लीनिक में झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज से शुक्रवार की सुबह आठ बजे माल्डा निवासी जर्नादन तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र भैरव तिवारी की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने पटना पिहरा मुख्य मार्ग पांडेडीह मोड़ के पास सड़क जाम कर करीब छह घंटे तक जम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति विरोध में हाय हाय के नारे लगाए। स्वजनों और ग्रामीणों का मांग था कि मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी झोला छाप डॉक्टर हरि दास अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई किया जाय।मिली जानकारी के अनुसार माल्डा निवासी भैरव तिवारी को शुक्रवार की सुबह छाती में दर्द हुआ था, उसके बाद उसका भाई रूपेश तिवारी बाइक पर बैठा कर झोला छाप डॉक्टर के पास ले कर पहुंचा। जहां पर झोला छाप डॉक्टर ने लगातार तीन इंजेक्शन लगा दिया, लेकिन कुछ मिनटों में भैरव की स्थिति बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। इसके बाद झोला छाप डॉक्टर ने स्वजनों को बताया कि मरीज सीरियस है, इसे ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है और उसे गावां सरकारी अस्पताल भेज दिया।

गावां अस्पताल में डॉक्टर काजिम खान ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल खबर लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणों और स्वजनों के द्वारा उक्त व्यक्ति का शव सड़क पर रख कर जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यक्ति के मौत से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक को पत्नी और दो पुत्र है।सूचना के बाद गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। झोला छाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया है।आरोपी डॉक्टर अंत में थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की शर्त पर स्वजनों से चार लाख रुपए की मुआवजा देने की गारंटी दी। मौके पर सीओ अविनाश रंजन पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। इसके बाद दोपहर तीन बजे सड़क जाम हटा लिया गया। शव को बगैर पोस्टमार्टम करवाए ही स्वजन घर लेकर चले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।मौके पर पूर्व मुखिया दिनेश पांडे, मुखिया पति नंदकिशोर सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी, जिप सदस्य पवन चौधरी, इमरान अंसारी, मुन्ना सिंह, आनंदी यादव समेत कई उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.