स्वास्थ्य कर्मी पर सरकारी दस्तावेज जलाने का आरोप, सीएचसी प्रभारी ने डीसी को लिखा पत्र।
SHIKHAR DARPANSunday, September 14, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी दस्तावेज जलाने का गंभीर मामला सामने आया है। केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुलदीप तिर्की ने परिवार नियोजन कार्यकर्ता आलोक कुमार पर आवश्यक कागजात और फाइल जलाने का आरोप लगाया है।प्रभारी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सिविल सर्जन, बीडीओ और थाना प्रभारी को भी शिकायत दी गई है।
आरोप है कि आलोक कुमार, जो कार्यालय का कार्य भी देखता था, ने वर्ष 2014 से 2018 तक के आय-व्यय संबंधी दस्तावेजों सहित करीब 60 किलो कागजात 12 सितंबर को केंद्र परिसर में जला दिए।प्रभारी को संदेह है कि फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए यह कृत्य किया गया है।