नानी घर आया मासूम, होमवर्क बनाने के दौरान बस्ते से निकला जहरीला सांप, काटने से हालत नाजुक।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय से सटे बदुलियाटांड गांव में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 11 वर्षीय सचिन हेमब्रम, जो नानी के घर आया था, होमवर्क बनाने के दौरान सांप के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, सचिन सुबह अपने बैग से कॉपी निकालने के लिए हाथ डाल रहा था। तभी अचानक बैग में घुसे जहरीले करैत सांप ने उसके हाथ पर काट लिया। बच्चे की दर्द भरी चीख सुनकर घरवाले दौड़े और देखा कि बैग के अंदर जहरीला सांप फुफकार रहा है।
घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में सचिन को बेलाटांड स्थित हॉली क्रॉस हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति पर नजर बनाए रखी है।बताया जाता है कि सचिन पंदनाटांड निवासी एडमिन हेमब्रम का पुत्र है और पंदनाटांड स्थित एक विद्यालय में कक्षा 5वीं का छात्र है।घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण सांप-बिच्छुओं का खतरा बढ़ गया है।