शनिवार को गिरिडीह -डुमरी रोड पर स्थित बराकर पुल के समीप एक तेज रफ्तार सब्जी लदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई । अचानक हुए इस हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वाहन पलटने के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने एवं राहगीर मौके का फायदा उठाते हुए सब्जियों को लूटने की होड़ मच गई। लोगों ने बोरे और थैले भर-भरकर सब्जियां उठानी शुरू कर दी। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई।गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों को खदेड़ कर स्थिती को नियंत्रित किया ।