गिरिडीह में शुरू हुआ दो दिवसीय सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट, डेढ़ सौ खिलाड़ी ले रहे भाग।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 06, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में शनिवार को गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के खेल मंत्री सुदीब्य कुमार, उपायुक्त रामनिवास यादव, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत बिशपुते, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव और उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट का प्रायोजन ओम वैश्णवी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. सरवन कुमार कर रहे हैं।सफल आयोजन के लिए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य नागेंद्र कुमार, विकास रंजन, रोहित श्रीवास्तव, नीतीश नंदन, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।