Type Here to Get Search Results !

जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ बैठक की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता। 

जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ बैठक की गयी। उक्त बैठक में सभी संचालकों को पेट्रोल पम्प में No Helmet No Fuel एवं No Seatbelt No Fuel का बोर्ड लगाने, पब्लिक टॉयलेट, पीने का पानी, CCTV कैमरा PUC मशीन क्रियाशील अवस्था में रखने के लिए निदेश दिया गया। साथ ही ग्राहकों के साथ कुशल व्यवहार करने का भी निदेश किया गया। सभी को अद्यतन नवीकरण करा लेने का भी निदेश दिया गया। पम्प परिसर में सड़क सुरक्षा से जुड़े फ्लेक्स और बैनर लगाना अनिवार्य है, ताकि आम लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।

वहीं उन्होंने सभी पेट्रोल पम्पों पर 'नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट, नो फ्यूल' की नीति का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पेट्रोल पम्पों पर स्वच्छ शौचालय और पेयजल जैसी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी प्रमाणपत्र (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है, ताकि प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन हो सके। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना, यातायात नियमों का प्रभावी पालन सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। इस बैठक में नगमा जरीन, नन्दकिशोर पंडित, संजय कुमार सिंह के साथ पेट्रोल पम्प संचालक उपस्थित करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.