चैनपुर में गिरी वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना का ग्राम विस्तार कार्यक्रम आयोजित।
SHIKHAR DARPANSunday, September 21, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी प्रखंड के चैनपुर में रविवार को गिरी वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना द्वारा ग्राम विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चयनित 18 ग्राम विस्तारकों के साथ बैठक हुई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों और ग्राम विस्तार योजना को सफल बनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में प्रांतीय समिति सदस्य ग्रीष्म भक्त और गिरिडीह-धनबाद विभाग संगठन मंत्री विजय टुडू ने विस्तारकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम विस्तार योजना को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा।
उन्होंने आने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी साझा की।इस मौके पर जिला संगठन मंत्री दीपक सोरेन, जिला महिला प्रमुख बबली देवी, संच प्रमुख कैलाश महतो, ग्राम महिला प्रमुख प्रिया देवी, चिकित्सा सहायक नीलकंठ मल्लाह, जागेश्वर किस्कू, हीरालाल टुडू, आचार्य-आचार्या समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और संगठन की गतिविधियों को सफल बनाने का संकल्प लिया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गांवों में सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।