पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन थाना एवं हरलाडीह ओपी में दुर्गा पूजा त्योहार को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । मधुबन थाना परिसर में मधुबन थाना प्रभारी संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जबकि हरलाडीह ओपी परिसर में ओपी प्रभारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक मानने की अपील की साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । उन्होंने कहा की प्रशासन आपके साथ दुर्गा पूजा को शांति पुर्वक मनाने में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी।
साथ ही सोशल मीडिया पर प्रशासन की खास नजर रहेगी किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक टिप्पणी न करें। और किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक घटना की सूचना तुंरत पुलिस को दे।शांति स्थापित करने के लिए कमेटियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।पूजा में अश्लील गानों पर पाबंदी रहेगी। बैठक के दौरान मधुबन थाना में आजसू नेता यशोदा देवी, पंचायत समिति सदस्य लेका तुरी,उप मुखिया झरीलाल महतो,भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव,भरत साहू,अमर तुरी,अभिषेक सहाय,नन्दकिशोर सिंह एवं हरलाडीह ओपी में उप प्रमुख महेंद्र महतो,पंचायत समिति सदस्य भवानी देवी,राधेश्याम मदक,युशूफ अंसारी, अशोक हेंब्रम,उप मुखिया वीरेंद्र पंडित,उपेंद्र पंडित सहित कई पूजा पंडाल के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल थे।