पचंबा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने दिए आश्वासन।
SHIKHAR DARPANSunday, September 21, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को पचंबा थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर सीओ जितेंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर डीएसपी-2 कौशर अली, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव और दोनों समुदायों के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।बैठक में उपस्थित लोगों ने पूजा के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कुल 9 पूजा पंडाल हैं। प्रमुख समस्याओं में विसर्जन के दौरान बिजली के तारों की समस्या और घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को सूचीबद्ध कर लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इनका समाधान समय रहते कर दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले गाने बिल्कुल नहीं बजाए जाएँगे। *ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान:- डीएसपी-2 कौशर अली ने कहा कि पूजा के समय ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम होंगे। दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाएगी और पंडालों के आसपास वाहनों के रूट में बदलाव किया जाएगा ताकि भीड़भाड़ की स्थिति न हो। उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएँ।बैठक के अंत में सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।