समाहरणालय स्थित जिला कोषागार शाखा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
समाहरणालय स्थित जिला कोषागार शाखा का आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विपत्र पारित करने की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की और उसमें पारदर्शिता एवं त्वरितता लाने पर बल दिया। उन्होंने कोषागार में रखे जाने वाले महत्वपूर्ण पंजियों, अभिलेखों एवं रिकार्ड का अवलोकन कर कर्मियों को उनके समुचित संधारण एवं सुरक्षित रख-रखाव का निर्देश दिया।साथ ही, उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कर्मी कार्यालय में नियत समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं कार्यों का निष्पादन अनुशासन एवं उत्तरदायित्व के साथ रखें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम में रखे गए मुद्रांक, मूल्यवान दस्तावेज एवं अभिलेख को पूर्ण सुरक्षा मानकों के अनुरूप रखा जाए तथा नियमित अंतराल पर उनकी जांच भी की जाए।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मियों से उनके कार्य से संबंधित जानकारियाँ भी प्राप्त कीं। कोषागार शाखा का कार्य और अधिक कुशल, पारदर्शी एवं समयबद्ध से करने हेतु निदेशित किया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह श्रीकांत विस्पुते, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ अनिमेष रंजन, जिला कोषागार पदाधिकारी अनंत मिश्रा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।