बराकर नदी में जल समाधि लेने पहुंची वृद्धा, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के बराकर नदी किनारे शनिवार को एक वृद्धा ने जल समाधि लेने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। वृद्धा की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही महिला बराकर पानी टंकी के पास बैठी थी। दोपहर बाद वह नदी किनारे पहुंची और भगवान को स्मरण करते हुए नदी को प्रणाम करने लगी। इसके बाद अचानक वह तेज धारा में उतर गई और बहने लगी। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी गोबिंद सिंह और राशिक लाल ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और काफी दूर जाकर महिला को बाहर निकाला।
बाद में उसे भोजन भी कराया गया।शाम में घटना की सूचना मुखिया पति सुभाष बरनवाल को दी गई। तत्पश्चात पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस बल और जनप्रतिनिधियों संग पहुंचे और एंबुलेंस की व्यवस्था कर महिला को इलाज हेतु डुमरी भेजा गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्धा अपनी बेटी से दुखी थी और रो रही थी। जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव से जानकारी लेने पर पता चला कि महिला का पति अब इस दुनिया में नहीं है और उसकी पांच बेटियां हैं। बेटियों से विवाद के कारण ही वह घर छोड़कर निकल गई थी।ग्रामीणों की तत्परता और मानवीय संवेदना ने महिला की जिंदगी बचाई। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।