गिरिडीह में नाले में बहे मासूम का अब तक सुराग नहीं, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा जनआक्रोश।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 20, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के गांधी चौक के पास शनिवार देर शाम बारिश के बीच एक हृदयविदारक हादसा हो गया। अचानक तेज बहाव वाले नाले में दो वर्षीय मासूम बच्चा बह गया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। बच्चे की खोजबीन में स्थानीय लोग और दुकानदार देर रात तक जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मासूम अपने माता-पिता के साथ कपड़ा खरीदने गांधी चौक आया था। बारिश के बीच मां बच्चे को गोद में लेकर नाले के पास खड़ी थी, तभी फिसलन की वजह से बच्चा मां की गोद से छूटकर नाले में गिर पड़ा। तेज बहाव होने से बच्चा कुछ ही पलों में लापता हो गया।सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। भारी बारिश के बावजूद देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया। तीन जेसीबी मशीनों और सफाईकर्मियों की मदद से नालों की खुदाई और सफाई कर बच्चे की तलाश की गई। करीब चार घंटे की तलाशी के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली। देर रात अभियान रोकना पड़ा, जिसे रविवार सुबह फिर से शुरू किया गया।
*प्रशासन पर नाराजगी, सड़क पर उतरे लोग:- बच्चे का सुराग नहीं मिलने पर रविवार सुबह स्थानीय लोगों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बड़ा चौक और आसपास के क्षेत्रों में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि यदि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जाते तो मासूम की जान बच सकती थी। लोगों ने साफ कहा कि जब तक बच्चे का सुराग नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। 50 से अधिक सफाईकर्मी नालियों की सफाई में जुटे हैं, वहीं जेसीबी की मदद से भी नालों की खुदाई की जा रही है।
*मौके पर तैनात रही पुलिस-प्रशासन की टीम:- स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, सदर बीडीओ गणेश रजक, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और पचम्बा थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मासूम की तलाश प्राथमिकता पर है।हालांकि, स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर और अधिक बढ़ गया कि हादसे के 12 घंटे बाद भी जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का दौरा करने नहीं पहुंचे।इस दुखद हादसे के बाद गांधी चौक और आसपास का माहौल देर रात तक तनावपूर्ण बना रहा।