गिरिडीह में 16 घंटे बस नाले से बरामद हुआ मासूम का शव।
SHIKHAR DARPANSunday, September 21, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह शहर में शनिवार की शाम हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। बाभनटोली मोड़ के पास नाले में बहकर लापता हुए मासूम का शव आखिरकार रविवार को बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही इलाके में मातम छा गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं।घटना के बाद प्रशासन पूरी रात अलर्ट पर रहा। निगम के कर्मचारी, प्रशासनिक पदाधिकारी और स्थानीय लोग मिलकर बच्चे को बचाने की कोशिश करते रहे।
लगातार 16 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद रविवार सुबह बच्चे का शव बरामद हुआ।गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव भी देर रात मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की निगरानी की। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डाल दिया है।