हजारीबाग-चतरा पुलिस की मिली बड़ी सफलता मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मार गया।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 20, 2025
0
हजारीबाग,शिखर दर्पण संवाददाता।
लंबे समय से चतरा और हजारीबाग पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात अपराधी उत्तम यादव का पुलिस ने आखिरकार खात्मा कर दिया। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। घटना शनिवार को चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा-जबड़ा रोड पर हुई, जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जाता है कि हजारीबाग एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उत्तम यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी।
घायल अवस्था में उसे पकड़कर चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एक वर्ष से उत्तम यादव चतरा, हजारीबाग सहित आसपास के जिलों में आतंक का पर्याय बना हुआ था। उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लगातार पुलिस को खुली चुनौती देता रहा।मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक अपाची बाइक भी बरामद की है। घटना के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से आपराधिक गिरोहों को कड़ा संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।